Sunday, December 5, 2010

अंदाज़=ए बयाँ

ज़ेहन में दूर तलक, कितनी छितरी यादें
यहाँ वहां-कहाँ कहाँ बिखरी बिखरी यादें
अतीत के धुंधले पन्नो की, किताब जब खुल जाती है 
सब कुछ साफ़ नज़र आता है, हर तस्वीर सी धुल जाती है
वो भूले बिसरे पल, वो अतीत का गुज़रा कल
वक़्त के कापते होठों कि जुबानी, दिल में गहरे घुल जाती है

क्या क्या था जो अपना था, आज लगे सब खोया है 
अब ख़्वाब रहे ना नींद रही, जब ख़्वाब सजे तब सोया है
गम तिनका तिनका जुड़ता गया, अब कतरा कतरा रोया है
दिल का दर्द पिघलता है, यूँ अश्कों से आज को धोया है

हम याद वो लम्हें करते हैं, जिनसे ना अब कोई नाता है
पर वो जुड़े हुए हैं दिल से यूँ कोई और ना दिल को भाता है
कभी वक़्त को हमने तवज्जो न दी, अब वक़्त समझ न आता है
कभी प्यार में अश्क बरसते थे, अब इश्क़ में दिल जल जाता है
कभी महफ़िलें ठुकराया करते थे, अब दिल हर पल तन्हा पाता है
कभी खामोश जुबां सब कहते थे, अब सूनापन खुद गाता है

इस इश्क़ कि धड़कन में कितने ही गीत बसे हैं
इन काले गहरे नयनन में कितने ही अतीत बसे हैं
आज हमारा साथ तो है, कल का क्या होगा किसने जाना
खुद का जहाँ बनायेंगे या इस जहाँ में ही रम जायेंगे
बात हमारी कहने को कोई तो आवाज़ उठाएगा 
साथ हमारा देने को कोई तो हाथ बढ़ाएगा
खुद बदलेंगे, या बदलेगा समय, इस ललकार को है अब हमने ठाना
हम वक़्त के साथ या आगे-पीछे, इस संशय को है हमें मिटाना
उम्मीदों कि शमां जलाने को, हम सबको है अब खुद को जलाना
हमसे ही रौशन होगा ये जहाँ, विश्वास ये है अब हमको दिलाना


No comments:

Post a Comment