कभी दिल बहलाने का मन किया तो यहाँ आ गए
कोई नया किस्सा सुनाने का दिल किया तो यहाँ आ गए
दुनिया में वक़्त कहाँ है किसी के पास फिर भी
नए दोस्त बनाने का दिल किया तो यहाँ आ गए
यूँ तो अब नींद से भी मुलाकात कम ही होती है
ख़्वाब नए सजाने का मन किया तो यहाँ आ गए
मंज़िल पाने की तमन्ना दिल में भर रखी है
वक़्त राहों पे बिताने का मन किया तो यहाँ आ गए
ना जाने कितनी ख्वाहिशे, हसरतें पाल रखी हैं
एहसास यूँ जताने का मन किया तो यहाँ आ गए
रोज़ ही खुशियों और गम से भेंट होती रहती है
दोस्तों से जताने का दिल किया तो यहाँ आ गए
चाहता हूँ सभी मिलजुल के रहे, नेक बने
इंसानियत निभाने का मन किया तो यहाँ आ गए
pyaari aur umeed se labaalab...
ReplyDeletekeep writing